इंतजार खत्म:: अब 298 डॉक्टर, नर्सों के 28 सौ पदों पर भर्ती निकालने की तैयारी

ख़बर शेयर करें

अब डिग्रियां लेकर सालो से बैठे डॉक्टर, नर्सों को जल्द प्रदेश सरकार तोहफा देने जा रही है। सरकार सरकारी अस्पतालों में खाली विशेषज्ञ डॉक्टरों के पद भरने जा रही है। सरकार डॉक्टरों के 298 और नर्सों के 2800 पदों पर भर्ती निकालने की तैयारी में है।

बजट सत्र के तीसरे दिन गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग से संबधित विभिन्न सवालों के जबाव में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य के अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। नर्सेज अधिकारियों के पदों के खाली होने पर उन्होंने कहा कि कुल 2800 पदों पर भर्ती शुरू होने जा रही है। इसके बाद नर्सेज की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, राजेंद्र सिंह भंडारी, आदेश सिंह चौहान, सुमित हृदयेश, संजय डोभाल आदि ने भी इस संदर्भ में सवाल पूछे।

राज्य स्वास्थ्य योजना की दिक्कत दूर होगी : डॉ.रावत ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य योजना में पेंशनर्स की दिक्कतों को दूर किया जाएगा। विधायक ममता राकेश ने विधानसभा में इस संदर्भ में सवाल पूछा था। इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा राज्य के पेंशनर्स को पूर्व में योजना में शामिल किया गया था। लेकिन इस मामले में जनहित याचिका दायर होने के बाद हाईकोर्ट ने पेंशनर्स को विकल्प देने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पेंशनर्स को योजना में रहने या न रहने का विकल्प दिया था।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page