गजब::डॉक्टर साहब ने 2 महीने की अटेंडेंस एकसाथ लगा दी, हुवे सस्पेंड

ख़बर शेयर करें

पशु अस्पताल से गायब रहने और नशीले पदार्थ के सेवन के आरेाप में घिरे पशुचिकित्साधिकारी डॉ.सावन पंवार को सरकार ने सस्पेंड कर दिया। पशुपालन सचिव डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने गुरुवार को पंवार को सस्पेंड करने के आदेश किए। इस अवधि में पंवार चमोली के पशुचिकित्साधिकारी के कार्यालय से अटैच रहेंगे। बीते रोज नैनीडा़डा में तैनात पशुचिकित्साधिकारी निधि वर्मा को भी सस्पेंड किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को मिले नए महानिदेशक

यह कार्रवाई पशुपालन निदेशक डॉ. प्रेम कुमार की रिपेार्ट के आधार पर की गई है। कुमार के अनुसार उन्हें शिकायत मिली थी कि पंवार दो-तीन महीने में अपने दफ्तर आते हैं और फिर हाजिरी दर्ज कर लौट जाते हैं। आरोप है कि, 21 नवंबर को देवाल स्टैंड पर मदिरा पीते हुए उन्होंने हाजिरी रजिस्टर मंगवाया और 12 सितंबर से 21 नवंबर तक की हाजिरी भर दी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उन्हें नशे की हालत में पाया था। मेडिकल में भी उनके शरीर में अल्कोहल की पुष्टि हुई।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page