भवाली रामलीला में सीता हरण रावण सूर्पनखा संवाद ने बाँधा समा

ख़बर शेयर करें

भवाली। नगर पालिका मैदान में आयोजित छठे दिन की रामलीला सूर्पनखा-रावण संवाद से शुरू हुई। जिसमे सूर्पनखा रावण को अपनी व्यथा सुनाती है। जिससे रावण क्रोधित हो उठता है। जिसके बाद रावण व मारीच संवाद शुरू होता है। ततपश्चात रावण साधु के भेष में सीता मइया के पास पहुँचता है। और सीता मइया का हरण कर ले जाता है। वही कुटिया में पहुँच जब राम को सीता दिखाई नही देती तो वह चिंतित हो उठते है। जिसके बाद जटायु मिलन संवाद शुरू होता है। जिसमे जटायु सीता हरण की बात बताता है। इसी बीच पर्दा गिरता है। और छठे दिन की रामलीला समाप्त होती है। कोषाध्यक्ष हरिशंकर कांडपाल ने बताया कि छठे दिन डॉ विनोद गरकोटी मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान अध्यक्ष मोहन बिष्ट, नरेश पांडे, संजय जोशी, नन्दन सुयाल, गणेश पंत, प्रकाश आर्य, तेज प्रकाश जोशी, संजय जोशी, कंचन साह समेत कई लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page