गरमपानी- नैनीताल जिले में पिछले 15 घण्टो से भारी बारिश हो रही है जिससे आम जन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसमे एक तरफ हाईवे पर लगातार भारी पत्थर गिर रहे तो गरमपानी खैरना बाजार के पीछे शिप्रा नदी अपने पूरे वेग से बह रही है जिससे आमजन में डर का माहौल बना हुआ है ,
वही भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के कई स्थानों पर पिछले 12 घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते थुवा की पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के चलते छड़ा के पास लगभग एक घंटा मार्ग बंद रहा जिसके चलते वाहनों की लम्बी कतार लग गई, वही सूचना मिलने पर खैरना चौकी द्वारा मौके पर जे सी बी को बुलाकर मार्ग को साफ किया गया तथा यातायात को सुचारू किया गया, हालांकि मार्ग में कई स्थानों पर पत्थर कितने की सूचना मिल रही है जिसमें पाडली, रातीघाट, लोहली, काकड़ीघाट, सुयालखेत, चमड़िया, भोर्या बैंड इत्यादि स्थानो पर मार्ग संवेदनशील हो राह है । अतः प्रशासन द्वारा लगातार यात्रा के दौरान देख कर यात्रा करने के निर्देश जारी किए गए है।
वही क्वारब मौना मोटर मार्ग में आज दिन के समय सड़क में मलवा आने से यातायात ठप हो गया जिसे पट्टी पटवारी द्वारा ललित मोहन जोशी द्वारा मौके पर जे सी बी मंगा कर सड़क से मलवा हटाया गया तथा मौसम साफ होने के बाद मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरु की गई।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

