गरमपानी- पिछके 4 दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते एक बार फिर से गरमपानी खैरना में पिछले वर्ष आयी आपदा की तरह हालात हो चुके है, जिसमे शिप्रा तथा कोसी नदी अपने नियमित वेग से कई गुना अधिक वेग से बह रही है, जिसके चलते बाजार के लोगो के बीच भारी डर का माहौल बना हुआ है, वही 20 से अधिक परिवारों द्वारा अपने सामान के साथ घरो को छोड़ दिया गया है तथा अन्य लोगो के सुरक्षित घरो में पनाह ली गयी है,
पिछले कुछ दिनों से बारिश के लगातार होने के चलते पूरे बाजार ही हालात बेहद नाजुक हो चुकी है जिसमे बाजार के पीछे बहने वाली शिप्रा नदी भी अपने पूरे वेग के साथ बह रही है, जिससे पिछले वर्ष आयी आपदा का माहौल बन गया है, वही शिप्रा नदी के तेज बहाव के चलते एक बार फिर से गरमपानी से खैरना तक बाजार के कई लोगो के घर मे शिप्रा नदी का पानी आ गया है जिस कारण 20 से अधिक लोगो को अपना कीमती सामान अपने साथ ले जा कर अन्यत्र घरो में शिफ्ट किया जा रहा है,
वही भारी बारिश के चलते खैरना बाजार में 3 बिजली के पोलो के साथ ट्रांसफार्म भी बह गया है जिस कारण बाजार में बिजली की सुविधा में रुक रुक कर चल रही है,
वही प्रशासन तथा खैरना पुलिस द्वारा भी लागतार पूरे बाजार का मौका मुआयना किया जा रहा है, जिसमे लोगो को चिन्हित करके अन्यत्र स्थानों पर जाने के निर्देश दिए जा रहे है ।
वही छड़ा खैरना के ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी ने सुबह से ही पूरे बाजार के लोगो के साथ मुलाकात कर लोगो को जल्द से जल्द उचित स्थानों पर जाने की अपील की है, कन्नू गोस्वामी ने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार द्वारा छड़ा खैरना के लोगो को भारी बारिश में मरने के लिए छोड़ दिया गया है, उन्होंने लोगो के घरो के पीछे सुरक्षा दीवार बनाने के मांग को एक बार फिर से उठाया है जिससे बाजार के लोगो तथा उनके घरो को बचाया जा सके ।
वही उपजिलाधिकारी राहुल साह ने कहा कि उनके द्वारा पूरे बाजार की निगरानी की जा रही है, जिसमे लोगो को सुरक्षित जगहों पर पहुँचाया जा रहा है तथा जब तक नदी का वेग कम ना हो तब तक उनके रहने तथा खाने की व्यवस्था की जा रही है जिससे आम जन को बचाया जा सके ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

