भवाली में भौनियाधार वार्ड में राहुल की जीत सुनिश्चित

ख़बर शेयर करें

भवाली। नगरपालिका भवाली के वार्ड नंबर 5 भौनियाधार से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी राहुल कुमार आर्या ने कहा कि यदि उन्हें क्षेत्रवासियों का सहयोग व आशीर्वाद मिला तो वह सबसे पहले खस्ताहाल हो चुके कैलाश व्यू और भौनियाधार सीसी मार्ग की हालत सुधारने का कार्य करेंगे। इसके साथ ही वार्ड की पेयजल समस्या का समाधान, आंतरिक रास्तों में सीसी, नालियों का निर्माण, मार्गो में प्रकाश की व्यवस्था इत्यादि मूलभूत समस्याओं को हल करके वार्ड को मॉडल के रूप में विकसित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। राहुल और उनके समर्थकों ने वार्ड 5 में व्यापक चुनाव प्रचार किया। इस दौरान महेंद्र कुमार, प्रेम प्रकाश, जीवन भगत, रेखा टम्टा, अंजू देवी, लीला देवी, उमा देवी, प्रभा देवी
सहित कई महिलाएं मौजूद रही।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page