महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मीरा रोड इलाके में लिव-इन पार्टनर की बेरहमी से हत्या करने के बाद आरोपी ने शव को काटकर तीन बाल्टियों में रखे थे। दुर्गंध दूर करने के लिए उसने रूम फ्रेशनर का छिड़काव किया था। संदेह होने पर एक पड़ोसी ने अनहोनी का आशंका जताई थी।
पड़ोसी सोमेश श्रीवास्तव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पिछले कुछ दिनों से साने के फ्लैट से दुर्गंध आ रही थी। बुधवार को उसने साने के दरवाजे पर दस्तक दी। काफी देर बाद दरवाजा खोला। अंदर रूम फ्रेशनर का छिड़काव किया गया था। जैसे ही उसने दरवाजा खोला, वह यह कहकर बाहर निकलने लगा कि उसे किसी जरूरी काम से बाहर जाना है और वह रात करीब 10.30 बजे घर लौटने के बाद उससे मिलेगा।
पुलिस ने दरवाजा तोड़ किया प्रवेश उन्होंने कहा कि संदेह होने पर हाउसिंग सोसाइटी के पदाधिकारियों को सूचित किया, जिन्होंने बिल्डर और फ्लैट के एजेंट को बुलाया। सूचना पर पुलिस की एक टीम भी फ्लैट पर पहुंच गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और फ्लैट में प्रवेश किया तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए।
पुलिस को देख भागने की कोशिश श्रीवास्तव ने कहा कि साने ने कहा था कि वह रात 10.30 बजे तक लौटेगा, लेकिन वह रात करीब 8.30 बजे वापस आया और पुलिस को देखकर उसने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन फ्लैट के एजेंट ने उसे पहचान लिया और उसे तुरंत पकड़ लिया गया।
किसी से घुलते मिलते नहीं थे एक अन्य पड़ोसी विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि शाम को ऑफिस से घर लौटने के बाद उन्हें हत्या के बारे में पता चला। कहा कि दंपति पिछले कुछ वर्षों से सातवीं मंजिल के फ्लैट में रह रहे थे, वे किसी के साथ घुलते मिलते नहीं थे और न ही किसी से बात करते थे।
हत्या से पहले हुआ था झगड़ा डीसीपी ने बताया कि हत्या से पहले मनोज और सरस्वती के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद मनोज ने सरस्वती की हत्या कर दी। इसके बाद आरी से कई टुकड़े किए। आरोपी ने सबूत छिपाने के प्रयास किए हैं। उसने कहा कि सरस्वती ने चार जून को जहर खा लिया था और वह डर गया था।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें