सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में स्पिक मैके द्वारा पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) का प्रसिद्ध छाऊ नृत्य किया प्रस्तुत

ख़बर शेयर करें

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में स्पिक मैके द्वारा पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) का प्रसिद्ध छाऊ नृत्य प्रस्तुत
घोड़ाखाल, 25 सितम्बर 2025।
सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में 25 सितम्बर की सायंकालीन बेला में स्पिक मैके (Society for the Promotion of Indian Classical Music and Culture Amongst Youth) के तत्वावधान में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जनपद का प्रसिद्ध छाऊ नृत्य आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रांगण में हुए इस सांस्कृतिक आयोजन ने कैडेट्स एवं उपस्थित जनसमूह को लोकनृत्य की अनुपम छटा से अभिभूत कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल द्वारा दल नायक श्री तारापद रजक को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत करने तथा मंगल दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस अवसर पर श्रीमती श्वेता डंगवाल, श्रीमती रुचिका सजवान एवं विद्यालय के पूर्व छात्र कर्नल अमिताभ सोलंकी (सेवानिवृत्त) भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
छाऊ नृत्य पश्चिम बंगाल के पुरुलिया, झारखंड के सरायकेला और ओडिशा के मयूरभंज अंचल का एक प्रमुख लोकनृत्य है। पुरुलिया छाऊ विशेष रूप से अपने विशाल मुखौटों, पारंपरिक वेशभूषा, शौर्यपूर्ण गतियों एवं मार्शल आर्ट जैसी मुद्राओं के लिए प्रसिद्ध है। यह नृत्य प्रायः रामायण, महाभारत, पुराणों एवं लोककथाओं से प्रेरित कथाओं पर आधारित होता है। वाद्ययंत्रों जैसे ढोल, नगाड़ा, शहनाई एवं बांसुरी की लय पर नर्तक अपनी ऊर्जा और जोश से भरपूर प्रस्तुति देते हैं।
कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने दुर्गा- महिषासुर मर्दिनी की कथा को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। रंग-बिरंगे परिधानों और अद्भुत मुखौटों से सुसज्जित प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और वातावरण को लोक-संस्कृति से सराबोर कर दिया।
अंत में सभी कलाकारों को विद्यालय परिवार की ओर से दुशाला प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन रात्रिभोज के साथ हुआ, जिसमें कलाकारों, अतिथियों और विद्यालय परिवार ने सहभागी होकर इस अविस्मरणीय सांस्कृतिक संध्या को और भी यादगार बना दिया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page