सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में सुनी जन समस्याएं

ख़बर शेयर करें

सिचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता ने शिप्रा नदी में बने रहे सुरक्षा दीवारों का निरक्षण

बाजार में कलमठ बन्द होने से व्यपारियों ने की अतिक्रमण हटाने की मांग

गरमपानी- खैरना गरमपानी तहसील में आज सिचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता संजय शुक्ला की अध्यक्षता में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे बाजार के ग्राम प्रधान तथा व्यपारियों द्वारा अधीक्षण अभियंता तथा मण्डल स्तरिय टॉस्क फ़ोर्स अधिकारी संजय शुक्ला को नीब करौली महाराज की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान संजय शुक्ला द्वारा छड़ा खैरना की प्रमुख समस्याओं को ले कर बाजार के लोगो से जानकारी ली गयी।

जिसमे मानसून के समय बाजार में जल भराव को लेकर लोगो द्वारा अपनी समस्या को बताया गया। जिसमे बाजार के लोगो द्वारा बाजार में स्थित 11 कलमठो तथा बन्द पड़ी नालियों को खोलने के मांग की गई। वही व्यपारियों द्वारा बाजार में कलमठो के ऊपर हुवे अतिक्रमण को हटाने की मांग की गई। वही इस दौरान अधीक्षण अभियंता संजय शुक्ला तथा तहसीलदार मनीषा बिष्ट द्वारा शिप्रा नदी में बन रहे सुरक्षा दीवारों का मौके पर जा कर निरक्षण किया गया। जिसमे तहसील से 500 मीटर की दूरी पर कार्य ना होने पर जम कर नाराजगी व्यक्त की गई। जिसमें उन्होंने ठेकेदार को कार्य करने या ब्लैक लिष्ट करने की मांग की गई। उस दौरान अधीक्षण अभियंता सभी कार्यो को प्रमुखता से करने के निर्देश दिए गए।

वही इस दौरान कार्यक्रम में बाजार की दुकानों के ऊपर हाई टेन्शन तारो को अलग स्थानो पर शिफ्ट करने की मांग की गई वही पेय जल, सड़को, इत्यादि मुद्दों को ले कर चर्चा की गई।
इस दौरान ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, गणेश पाण्डेय, नरेश असवाल, हितेश साह, पुरन लाल साह, विजय नेगी, पुरन कांडपाल, नीरज जलाल, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page