भवाली। नगर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ने लगी है। जिससे लोग डर के साये में जीने को मजबूर है। नगर टमट्यूड़ा वार्ड से लगातार स्कूटी बाइक चोरी होने से लोग अब दो पहिया वाहनों को चेन से बांधने को मजबूर है। टमट्यूड़ा निवासी रोहित कुमार ने बताया कि उनके घर के गेराज में स्कूटी खड़ी थी रात में स्कूटी चोरी हो गई। पुलिस से खोजने की मांग की है। वही मल्ली बाजार के मुसब्बर ने बताया कि में टमट्यूड़ा अपने का से गया था वापस आते समय बाइक चोरी हो गई, पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि सीसीटीवी खंगाले जा रहे है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें