त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिलों में अनंतिम आरक्षण जारी 14, 15 जून प्रस्तावित आरक्षण को लेकर दावे और आपत्तियों आमंत्रित की जाएंग

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में हरिद्वार जिले को छोड़कर शेष 12 जिलों में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिलों में अनंतिम आरक्षण जारी कर दिया है। अब अगले दो दिन यानि 14 और 15 जून प्रस्तावित आरक्षण को लेकर दावे और आपत्तियों आमंत्रित की जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल में ग्राम प्रधान संगठन की कार्यकारणी का गठन

चुनावों को लेकर अगले दो दिन 16 और 17 जून को जिलाधिकारियों के स्तर से आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। इसके साथ ही 18 जून को आरक्षण को अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। इसके बाद 19 जून को पंचायती राज निदेशालय की ओर से अंतिम तौर पर राज्य निर्वाचन आयोग को आरक्षण प्रस्ताव उपलब्ध करा दिए जाएगा। इसी दिन चुनाव की तिथियों को लेकर भी तस्वीर साफ हो जाएगी। राज्य के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायतों में ग्राम प्रधान, ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्य के कुल 66415 पदों के लिए सीधे चुनाव होना है। इन चुनावों में 47.73 लाख से अधिक मतदाता अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। पंचायतों में पदों के आरक्षण की सूचना मिलने के बाद 19 जून या इसके अगले दिन आयोग पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page