भवाली। सरकार के तीन वर्ष के कार्यों की उपलब्धियों की जनता को जानकारी देने हेतु जनसेवा कार्यक्रम के अंतर्गत एम बी इंटर कालेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में जिला उद्योग केन्द्र, हल्द्वानी द्वारा पूर्व में आयोजित हस्तशिल्प कला प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं धनराशि देकर सम्मानित किया गया ।इनके साथ ही महिलाओं द्वारा चलाये जा रहे घरेलू उत्पाद, नेशनल गेम्स के स्थानीय खिलाड़ियों ,स्वच्छता अभियान में सहयोग करने वालों को भी सम्मानित किया गया ।
उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड में कार्यरत भवाली निवासी प्रियंका जोशी को हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट, दर्जा राज्य मंत्री डाक्टर अनिल कपूर डब्बू, कमिश्नर दीपक रावत ने हस्तशिल्प कला के लिये प्रमाण पत्र एवं धनराशि देकर सम्मानित किया तथा उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें