प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में गरीबों को किफायती आवास उपलब्ध कराने की योजना में गड़बड़झाला

ख़बर शेयर करें

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में गरीबों को किफायती आवास उपलब्ध कराने की योजना में गड़बड़झाला सामने आया है।

पता चला है कि अपात्र लोगों को योजना का लाभ दे दिया गया, जिनको सस्ते आवास मिलने चाहिए थें, वह ठगे रह गए। मामला प्रकाश में आने के बाद शासन स्तर पर जांच के आदेश दिए गए थे। पीएम आवास योजना में गड़बड़ी का यह प्रकरण हरिद्वार जिले की नगर पंचायत लंढौरा से जुड़ा है। यहां योजना के बीएलसी (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) घटक के तहत केंद्र सरकार की ओर से नगर पंचायत लंढौरा में कुल 983 आवासों की पांच डीपीआर स्वीकृत की थी। पोर्टल के अनुसार 576 आवास बने हैं।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page