प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भतीजे जितेंद्र मोदी ने नीब करौरी बाबा के दर्शन किए

ख़बर शेयर करें

भवाली। शुक्रवार को देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भतीजे जितेंद्र मोदी ने कैंची धाम पहुँचकर नीब करौरी बाबा के दर्शन किये। मंदिर समिति प्रबंधक प्रदीप साह भयु के साथ सभी ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद उन्होंने नीब करौरी बाबा के दर्शन कर देश की सुख शांति खुशहाली के लिए प्रार्थना की। वही बाबा की शिला के दर्शन भी किये। मन्दिर प्रबंधन प्रदीप साह ने उन्हें सभी मंदिरों के दर्शन कराए। उन्होंने कहा कि बाबा के बारे में सुना आज दर्शन भी हो गए। कहा यहा आकर मन को शांति मिली। इन दौरान प्रबंधक प्रदीप साह, ट्रस्ट के सेलेष साह, एम पी सिह, अनिल साह, महेंद्र सिह बिष्ट, सुरेश फुलारा, पंकज निगलटिया रहे।

यह भी पढ़ें 👉  आधी रात बाइक पर सवार होकर घर से निकले होटल मैनेजमेंट के छात्र की सड़क हादसे में मौत

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page