प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रुद्रपुर में 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे

ख़बर शेयर करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलवार को रुद्रपुर में जनसभा आयोजित होगी। इस रैली के जरिए भाजपा एक तरह से राज्य में चुनाव प्रचार अभियान का आगाज करेगी और फिर लोकसभा चुनाव के तहत पार्टी का स्टार वॉर शुरू हो जाएगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि पार्टी की ओर से रैली की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को रुद्रपुर में मौजूद रहकर रैली की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। महेंद्र भट्ट ने बताया कि रैली के लिए प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11.45 बजे के करीब रुद्रपुर पहुंचेंगे। सभा स्थल तक हेलीकॉप्टर से पहुंचने के बाद वह 12 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे। जबकि करीब एक घंटे बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रुद्रपुर से रवाना होने का कार्यक्रम है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अधर में लटके सहकारिता के चुनाव का रास्ता साफ

भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए राज्य में 40 स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की है। इसके तहत राज्य में पहली रैली प्रधानमंत्री की रुद्रपुर में आयोजित हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अधर में लटके सहकारिता के चुनाव का रास्ता साफ

माना जा रहा है कि रुद्रपुर रैली के बाद प्रधानमंत्री राज्य में एक या दो रैलियां और कर सकते हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि रुद्रपुर में प्रधानमंत्री की रैली के बाद राज्य में अन्य स्टार प्रचारकों की रैलियां भी शुरू हो जाएंगी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page