धारी । क्षेत्र के ग्राम देव नगर मे
प्राइमरी विद्यालय देवनगर की स्थिति आए दिन खराब होते जा रहे है प्रधान बसंती तिवारी ने बताया कि विद्यालय में दो अध्यापक हैं एक कहता है मुझे रोज डाक देने जाना होता है एक शराब पीकर के आए दिन चौराहों सड़क किनारे आदि स्थानों पर सोए रहते हैं ग्रामीणों ने विद्यालय की स्थिति को देखते हुए कई बार इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी को बाताया व् अन्य कर्मचारियों से बात भी की पर कोई सुध लेने वाला नहीं है तंग आकर अभिभावकों ने अपने बच्चों का नाम कटा कर पदमपुरी विद्यालय में प्रवेश करवा रहे है । विद्यालय की स्थिति आए दिन खराब हो रही है पहले विद्यालय में 17 से 18 बच्चे थे अब मात्र 2 बच्चों में चल रहा है विद्यालय बंद होने कि कगार पर है । इस सबंध मे खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि सूचना मिली है जिसमे एक अध्यापक बिना बताये छुट्टी पर गया हुआ है और जिसका वेतन रोक दिया गया है साथ हि प्रधानाचार्य से स्पस्टिकरण मांगा गया है ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

