राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर के साथ फार्मासिस्ट को फ़ोटो खींचना पड़ा महंगा, निलंबित

ख़बर शेयर करें

ओडिशा के बारिपदा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के एक कार्यक्रम में बिजली के व्यवधान को लेकर विवाद अब भी जारी है। इस बीच मयूरभंज के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) ने राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर के साथ तस्वीर खींचने के मामले में एक फार्मासिस्ट को निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ आयुक्त ने फर्जी दस्तावेज बनाने वाले पर की कार्रवाई,

मैंने केवल याद रखने और आनंद के लिए कुछ तस्वीरें फेसबुक अकाउंट पर लगा दी थीं। हालांकि, मैंने हेलीकॉप्टर की सुरक्षा में लगे वायु सेना के कुछ कर्मियों से इसकी मौखिक अनुमति ली थी। राष्ट्रपति जैसी महान हस्ती जिले में आई थीं और मैं हैलीपैड पर ड्यूटी में था तो तस्वीरों को स्मृति के तौर पर रखना चाहता था।

यह भी पढ़ें 👉  आधी रात बाइक पर सवार होकर घर से निकले होटल मैनेजमेंट के छात्र की सड़क हादसे में मौत

इस बीच महाराजा श्रीरामचंद्र भांजा देव विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति की उपस्थिति में बिजली आपूर्ति में व्यवधान से जुड़े मुद्दे ने राजनीतिक रंग ले लिया है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page