निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू, जिलाधिकारी ने की इनकी नियुक्ति

ख़बर शेयर करें

नैनीताल। नागर स्थानीय निकायों (नगर निगम, नगर पालिका, परिषद एवं नगर पंचायतों) के निर्वाचन हेतु मतदाताओं के रजिस्ट्रीकरण एवं उनकी वार्डवार मतदाता सूची, निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निकाय) धीराज सिंह गर्न्याल ने जिला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक अधिकारी तथा नोडल अधिकारी के पदों पर नियुक्त कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार ने नीब करौरी बाबा के दर्शन किए

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गर्ग्याल ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवचरण द्विवेदी को जिला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नामित किया है। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जनपद के अन्तर्गत समस्त स्थानीय निकायों के लिए आयोग की ओर से निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नोडल अधिकारी के कार्यों पर निगरानी तथा समन्वय स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के निर्देशन में सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी अपने कृत्यों का निर्वहन करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  एंटी करप्शन फाउंडेशन ने समाज में जागरूकता लाने को सपथ ली

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गब्र्याल ने कहा कि सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के निर्देशन में पर्यवेक्षक, संगणक एवं इस कार्य में सम्पादन करने में नियुक्त अन्य कार्मिक अपने कृत्यों का निर्वहन करेंगे। सहायक निर्वाचक अधिकारी सम्बन्धित निकायों के लिए समन्वय अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  गोल्ज्यू मन्दिर में काल भैरव अष्टमी में बुधवार को भव्य भण्डारे का होगा आयोजन

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आयोग के दिशा निदेशानुसार नगर निगम हेतु सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम एवं अन्य समस्त निकायों मे सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे। उन्होंने बताया है कि सम्बन्धित निकायों के लिए समन्वय अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे तथा पुनरीक्षण सम्बन्धित सभी व्यवस्थायें स्थापित

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page