अंकिता भंडारी के हत्यारोपियों को पौड़ी जिला कारागार खांड्यूसैंण में अलग – अलग बैरकों में रखा गया है । दूसरी ओर पुलिस ने इस मामले की जांच साइबर सेल प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह खोलिया को सौंप दी है । लक्ष्मणझूला पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार करते हुए बीती 23 सितंबर को कोटद्वार न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। इस हत्याकांड में शामिल पुलकित आर्या , अंकित गुप्ता और सौरभ को पुलिस 23 सितंबर की रात को ही पौड़ी जिला कारागार खांड्यूसैंण ले गई थी। जेल प्रशासन ने भी कारागार में इन तीनों ही आरोपियों को अलग – अलग बैरक में रखा है । हालांकि जेलर डीपी सिन्हा के अनुसार जो भी कैदी बाहर से जेल में दाखिल होते हैं। उन्हें करीब 10 दिन तक अलग – अलग बैरक में ही रखा जाता है। ऐसा कोविड के मद्देनजर भी किया जाता है। ताकि बाहर से आने वाले कोई कैदी कोविड संक्रमित हो तो ऐसे में अन्य कैदियों को कोविड न हो पाए।, पौड़ी जिले की बेटी अंकिता मर्डर केस की तहकीकात अब साइबर सेल के इंजार्च इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह खोलिया को मिली है। पुलिस जल्द आरोपियों को रिमांड में लेने की तैयारी में जुटी है। रिस्पेशनिस्ट अंकिता भंडारी के मर्डर केस की विवेचना अब साइबर सेल के इंजार्च इंस्पेक्टर राजेंद्र खोलिया को सौंपी गई है । इंस्पेक्टर खोलिया ने बताया कि पुलिस इस केस में और साक्ष्य जुटाने में लगी है ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें