ताजपोशी की कर लो तैयारी,14 को ही चुनाव के बाद रिजल्ट होगा जारी

ख़बर शेयर करें

राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को जिला पंचायत संबंधी चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया। इसके अनुसार, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख, कनिष्ठ उप प्रमुख के पदों पर चुनाव को 14 अगस्त को मतदान होगा। रिजल्ट भी उसी दिन जारी होगा।

सरकार की ओर से बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के पदों पर आरक्षण जारी कर दिया था। आरक्षण फाइनल कर निर्वाचन आयोग को भेज दिया गया था। आरक्षण फाइनल होते ही आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी। सभी पदों के लिए 11 अगस्त को नामांकन कराया जाएगा। उसी दिन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 12 अगस्त को नाम वापसी का दिन तय किया गया है।

14 अगस्त को मतदान होगा। उसी दिन मतगणना कर चुनाव नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। चुनाव कार्यक्रम जारी होते ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। दावेदारों ने पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनने को ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। दूसरी ओर अपने पक्ष में अधिक से अधिक सदस्यों को जुटाना शुरू कर दिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष समेत ब्लॉक प्रमुख के पदों पर चुनाव को लेकर जोर आजमाइश तेज हो गई है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page