झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज से पूर्व में भी बिन्दुखत्ता में छोटे बच्चे की जान चले गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने हरकत में आकर अभियान चलाकर क्लिनिक सील किये थे। अब ऐसा ही मामला क्षेत्र में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने झोलाछाप के इंजेक्शन लगाने के बाद महिला की मौत होने का आरोप लगाया है। परिजन इसकी पुलिस में लिखित शिकायत करेंगे।
मुखानी थाना क्षेत्र गैस गोदाम रोड स्थित जीना कॉलोनी निवासी महिपाल मूल रूप से आंवला बरेली तहसील के गांव मधौना के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी अनीता (24) सात माह की गर्भवती थी। मंगलवार सुबह से ही उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उसे लेकर पास के ही एक बंगाली डॉक्टर के पास पहुंचे। दवा लेकर घर वापस लौटे, लेकिन काफी देर तक आराम न मिलने पर दोबारा अनीता को लेकर डॉक्टर के पास गए। बताया कि हालत खराब होती देख बंगाली डॉक्टर ने अनीता के इंजेक्शन लगा दिया। आरोप है कि इसके बाद से हालत और भी बिगड़ गई। घर पहुंचने के कुछ ही देर में अनीता के हाथ-पैरों में हरकत होना बंद हो गई। परिजन उसे लेकर एसटीएच पहुंचे, जहां डाक्टरों ने अनीता को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद बुधवार शाम शव परिजनों को सौंप दिया। परिवार ने मामले में पुलिस से लिखित शिकायत की बात कही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें