भवाली। नगर के रेहड वार्ड नम्बर 3 की सड़क की खस्ता हालत को लेकर स्थानीय निवासी कमल चिलवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री पोर्टल से समस्या बताई है। साथ ही सांसद, कुमाऊ आयुक्त, विधायक को पत्र भेजकर सड़क सुधारने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि रेहड़ सड़क में जगह-जगह खराब हो गई है। जिसमें प्राइमरी स्कूल व उत्तरांचल पब्लिक स्कूल के पास पिछले 3 साल से सड़क नही बनाई गई है। लगातार नगर पालिका और मुख्यमंत्री हैल्पलाइन में समस्या बताई गई। लेकिन सड़क सीसी नहीं किया जा रहा है। यहां पर 2021 में सिर्फ दो गडढे थे, किन्तु गडढे भरने के नाम पर पालिका ठेकेदार द्वारा 200 मीटर सड़क में मिट्टी बिछा कर पिछले एक वर्ष से छोड़ दी गयी हैं। जिस सम्बन्ध में कई बार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भवाली व नगर अध्यक्ष से निवेदन किया गया। और कई बार मुख्य मंत्री हैल्पलाइन में शिकायत की गई किन्तु पालिका द्वारा हर बार गलत रिर्पोट लगाकर शिकायत को क्लोज कर दिया गया। इसके साथ ही भैरव पांडे के घर से गिरीश कन्नौजिया के घर के ऊपर तक का सीसी पिछले 5 वर्ष से लम्बित हैं। जिसमें बड़े-बड़े गडढे हो गए है। जबकि प्राईमरी स्कूल के पास एक वाहन दुर्घटना 2021 में हो गया था। जिसमें एक व्यक्ति की जान गयी थी। और यहाँ पर 2 स्कूल भी हैं सड़क की हालत इतनी खराब हैं कि वाहन रपट रहें हैं, कई दुपहिया वाहन चालक गिर रहें हैं कुछ अभिभावक तो बच्चों को लाते लेजाते दुपहिया वाहन से रपट रहे हैं। सड़क से प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भी खतरा बना हुआ है। कहा अधीशासी अधिकारी नगर व नगर अध्यक्ष नगर पालिका भवाली को कई बार लिखने पर भी उनके द्वारा मामले की निरन्तर अन्देखी की जा रही है। और हर बार कहा जा रहा है, कि अगले महिने टैन्डर कर सीसी कर दिया जायेगा। अतः महोदय से निवेदन है कि अपने स्तर से उचित कार्यवाही कर इस सड़क का सुधारीकरण, सीसी मार्ग का निर्माण कराने की कृपा करें।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

