-पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ खुलासा
भवाली। भीमताल क्षेत्र के निजी विश्वविद्यालय में बुधवार को एक 18 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। गुरुवार को पुलिस ने परिजनों के आने के बाद पंचनामा भर पोस्टमार्टम किया। तो वही फॉरेन्सिक टीम के एसआई त्रिवेणी जोशी ने हॉस्टल की बारीकी से जांच की। वही पुलिस आत्महत्या के कारणों के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी। सोमवार को रिपोर्ट आने के बाद घटना का घुलासा हुआ। लखनऊ निवासी बीसीए द्वितीय वर्ष की छात्रा वाश्वी तोमर पुत्री राम कृष्ण सिंह तोमर का शव हॉस्टल के कमरे में लटका मिला था। सीएचसी ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पैनल के साथ पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया था। कोतावल उमेश मलिक ने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई थी। जिसमें लटककर आत्म हत्या करना पाया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें