भवाली। अमृत महोत्सव पखवाड़े में नगर पॉलिका द्वारा जल संस्थान में बनाया पोखरा लगातार बारिश से भर गया है। नगर में बेहतर जल आपूर्ति के लिए पोखरा व मिनी तालाब बनाया जा रहा है। पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री के आव्हान पर अमृत महोत्सव पखवाड़े के अंतर्गत मिनी तालाब व पोखरा बनाने का काम किया जा रहा है। जनल संस्थान के चाट ट्यूबल को इससे रिचार्ज होंगे। जिसके बेस्ड लोगो को पेयजल समस्या से नही जूझना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बारिश नहीं होने पर शिप्रा नदी के पानी से इसमें पानी लाया जाएगा। मिनी तालाब सरोवर का सुंदरीकरण के लिए पर्यटन स्थल के रूप में बनने के लिए पॉलिका कार्ययोजना बनाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

