भवाली। नगर की राजनिति में फिर सरगर्मियां तेज हो गई है। अपने पसंद के प्रत्याशी को जेताने के लिए सभी ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। कोई पर्दे के आगे तो कोई पर्दे के पीछे से दाव खेल रहा है। लेकिन मतदान की तिथि नजदीक आने से सभी ऐड़ी चोटी का जोर लगाकर अपनो को जिताने में जुट गए हैं। वही राजनीतिज्ञ चाणक्यो ने हार जीत का कयास लगाना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि श्यामखेत कहल क्वीरा वार्ड से युवा व सरल स्वभाव के तरुण साह की जीत पक्की है। हर कोई चाय की दुकानों को चौराहों में तरुण की जीत की बात कह रहा है। कयास लग रहे हैं कि पिछले चुनाव में भी तरुण कुछ वोटो से पीछे रहें थे जिससे इस बार वह जीत का ताज अवश्य पहनेंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें