उत्तरायणी मेले में रामपुर से आए होटल कारोबारी का यहां लगाए होटल के स्टॉल पर थूक लगाकर तंदूर में रोटियां सेंकने और ग्राहकों को बेचने का वीडियो वायरल हुआ। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया, यहां से उनको अल्मोड़ा जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोडके ने शनिवार को खुलासा किया। बताया कि शुक्रवार रात उन्हें सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली। एक व्यक्ति थूक लगाकर तंदूर में रोटियां सेंकता दिखाई दे रहा था। इसकी कुछ व्यक्तियों ने बागेश्वर कोतवाली में शिकायत की गई। पुलिस ने 30 वर्षीय आमिर पुत्र शौकत अली और 25 वर्षीय फिरासत पुत्र लियाकत निवासी टांडा बादली रामपुर यूपी के खिलाफ केस दर्ज किया। दोनों को रात में गिरफ्तार कर लिया गया था। एसपी ने चेतावनी दी कि यदि किसी ने सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ भी पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। पुलिस सोशल मीडिया पर नजर बनाए है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें