कैंची के पास पुलिस ने चरस के साथ युवक को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

भवाली। अल्मोड़ा हाइवे कैची पनिराम ढाबे के पास पुलिस ने चरस के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ललित सिंह दानू 29 पुत्र प्रताप सिंह दानू निवासी खाती दोबाड कपकोट को 0.885 ग्राम चरस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि टीम ने पनिराम ढाबे के पास बुलेरो संख्या uk04ta 5459 को रोककर चेकिंग की। इस दौरान ललित सिंह दानू के पास चरस मिली थी। गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इस दौरान टीम में कैंची चौकी प्रभारी कृष्णा गिरी, महेंद्र पाल, वीर सिंह, अरविंद सिंह, सोनू सिंह, राजेन्द्र जोशी रहे।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page