भवाली में मन की बात कार्यक्रम में पढ़ी मोदी चालीसा

ख़बर शेयर करें

भवाली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम रविवार को 100 वे कार्यक्रम में मोदी चालीसा पढ़ी गई। भीमताल रोड़ स्थित मेहरागांव में पंडित महेश पाठक मुकुल शाश्त्री भागवताचार्य अपनी लिखी मोदी चालीसा को मन की बात कार्यक्रम में पढी। जिसके बाद भजापा महिला मोर्चा महामंत्री प्रगति जैन ने लोगो को सम्मानित किया।

दोहा::भारवर्ष की भूमिको, नमन है बारम्बार जन मानस के कल्याण को मोदी लीन्ह अवतार

चौपाई
जय मोदी जय ज्ञान के सागर, भरत भूमि विश्व उजाग, राम दूत हनुमत अवतारी, अकेले ही विरोधीयों पर भारी, मानवता के तुम रखवारे, प्रधान सेवक तुम्ह कहलाये, प्रजा जब जब होई दुखारी, हरलेते तुम चिंता सारी, नाम उज्ज्वला योजना लाये, घर घर तक तुम्ह पहुचाये, अयोध्या राम मन्दिर बनवाये, सुर नर मुनि सब महिमागाये” काल कोरोना आई महामारी, पल भर तुमने दवा बनाई, दुनिया तुम्हरी और निहारे, मोदी मोदी नाम उचारे, संकट तुम हर लीन्ही जायी, देश विदेश दवा पहुंचाई, धारा 370 हटाये, सबही को मुख्य धारा में लोये। रूस यूक्रेन युद्ध हुआ भारी, ले आये सब घर पहुचाये, जन जन के मन पढि आई, मन की बात करे तब जाई, महागठबंधन महा अघाड़ी, मोदी सब पर पड़ते भारी, अब तो हमने देश बचाना, 24 में फिर मोदी को लाना, आतंकी और भृष्टाचारी, कुछ मारे कुछ जेल पठाये, 24 में फिर मोदी को लाना, 24 में फिर मोदी को लाना।

दोहा:: सात समुन्दर मसि करू, कलम करूं बनराय ” धरती को कागज करू, मोदी गुण लिखा न जाय।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page