गरमपानी- रिप योजना तथा जलवायु कृषि परियोजना को नैनीताल से ना जोड़ने पर ग्राम प्रधान संगठन द्वारा जम कर नाराजगी में बाद आज मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया, जिसमे आज शाम देहरादून में ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष मनोज पलड़िया तथा उपाध्यक्ष कन्नू गोस्वामी की अध्यक्षता में ग्राम प्रधान संगठन द्वारा सूबे के मुख्या पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की गई जिसमें संगठन द्वारा ब्लॉक में हो रही समस्याओं से मुख्यमंत्री को अगवत कराया गया।
जिसमे ग्राम प्रधान संगठन के उपाध्यक्ष कन्नू गोस्वामी ने कहा कि बेतालघाट ब्लॉक में पिछले वर्ष अक्टूबर माह में भयंकर आपदा आई हुई थी जिसके बाद से ही अभी तक पूरा ब्लॉक में किसी भी प्रकार का आपदा संबंधित कोई भी कार्य नहीं किया गया है जिससे ब्लॉक की तमाम समस्याएं जस की तस पड़ी हुई है वही नैनीताल जिले में जलवायु कृषि परिजनों को नही जोड़ने से भी विकास कार्यो ठप पड़े हुवे है, उन्होंने ब्लॉक को आपदा के बाद से एक विशेष पैकेज देने की मांग की है,
वही चौरसा के प्रधानपति संजय बिष्ट ने बुढालाकोट को नैनीताल मुख्य मार्ग से जोड़ने का निवदेन किया गया जिससे फल तथा सब्जियों को काश्तकारों द्वारा सीधे मण्डी तक पहुँचाया जा सके,
वही तल्लाकोट के प्रधानपति जगमोहन जलाल ने धनियाकोट इंटर कॉलेज में गणित विषय रखने के लिए ज्ञापन सौंपा गया, जिससे हाइस्कूल के बाद छात्र छात्राओं को अन्यत्र जगह ना जाना पड़े,
वही इस दौरान खलाड के प्रधानपति कैलाश चन्द्र बधानी ने सिमराड पंगकटारा मोटर मार्ग के पिछले 13 वर्षों से बदहाल पड़े से लोगो को हो रही परेसानी से अवगत कराया गया, वही इस मार्ग में जल्द से जल्द डामरीकरण कराने के लिए ज्ञापन सौंपा गया ।
इस दौरान ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष मनोज पलड़िया, उपाध्यक्ष कन्नू गोस्वामी, कैलाश चन्द्र बधानी, जगमोहन सिंह जलाल, संजय बिष्ट, अर्जुन जलाल, ललित मोहन, रोहित तिवारी, पंकज जोशी, त्रिलोक शाही, इत्यादि प्रधान मौजूद रहे ।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें