नैनीताल शिल्पकार सभा के नवनियुक्त कार्यकारिणी को दिलाई शपथ

ख़बर शेयर करें

नैनीताल। शिल्पकार सभा के नवनियुक्त कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम नैनीताल की विधायक मा.सरिता द्वारा कराया गया ।नयी कार्यकारिणी का सबके द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया ।
शपथ ग्रहण में अध्यक्ष डा.रमेश चन्द्रा ने इस पद पर चुने जाने पर सभी का धन्यवाद किया ।उन्होनें कहा कि वे विगत कई वर्षों से शिल्पकार सभा जुड़े हैं और हमेशा सभा हित में कार्य किया है । और फिर एक बार शिल्पकार सभा कि कमान सम्भालने का मौका दिया है ।और इस बार महा मन्त्री में नये युवा व ऊर्जावान श्री राजेश लाल (गांधी)को चुना है । उपाध्यक्ष श्री विनोद कुमार ,मन्त्री श्री अनिल कुमार,और कोषाध्यक्ष पद पर पूर्व में भी 6 वर्षो तक कार्य कर चुके श्री कैलाश आगरकोटी को पुनः चुना है । श्री आगरकोटी ने अपने सम्बोधन में कहा है जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है । वह उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभायेंगें और सभी सदस्यों को साथ लेकर शिल्पकार सभा हित में कार्य करेंगें।
आज के शपथ ग्रहण में राजेन्द्र सिंह कुटियाल,पूर्व अध्यक्ष यशोदा वर्मा ,श्याम नारायण,गिरीश चन्द्र,कैलाश चन्द्र ,पनी राम,के एल आर्य ,संजय कुमार, राजेन्द्र प्रसाद ,सुरेश चन्द्र,महेश चन्द्र,देवेन्द्र,प्रकाश,उषा कनौजिया,सरिता आगरकोटी,अनिता चन्द्रा,धर्मेन्द्र ,सभासद काजल आर्या ,बाबू लाल,रमेश प्रसाद, जितेन्द्र कुमार,सुनील कुमार,प्रदीप त्यागी,सुदेश पवार,राजेश, एड् .मनोज कुमार ।दीवान चन्द्र,काजल आर्या आदि सैकडो़ लोग उपस्थित रहे।

Join WhatsApp Group
Ad

You cannot copy content of this page