प्लेसमेंट फेलिसिटेशन सेरेमनी 2025: ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने रचा इतिहास

ख़बर शेयर करें

भविष्य निर्माण की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल कैम्पस में प्लेसमेंट फेलिसिटेशन सेरेमनी 2025 का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के प्रेसिडेंट प्रो. (डॉ.) कमल घनशाला के दूरदर्शी नेतृत्व में आयोजित यह समारोह छात्रों की अद्वितीय उपलब्धियों का उत्सव बना।

इस अवसर पर बी.टेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियों में शानदार पैकेज प्राप्त कर यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया। सान्या पांडे, मुकेश नेगी और पारुल सिंह ने अमेज़न में ₹47.88 लाख प्रति वर्ष का असाधारण पैकेज हासिल किया। वहीं करण मटियाली और मयंक जोशी को वीज़ा में ₹32.88 लाख प्रति वर्ष का पैकेज मिला।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग:: कांग्रेस ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भुवन तिवारी को बनाया गरमपानी, बेतालघाट, सुयालबाड़ी प्रभारी

इसके अतिरिक्त कंचन भट्ट का चयन नेशनल ऑस्ट्रेलियन बैंक, निकीता पनेरु का बैंक ऑफ न्यूयॉर्क मेलॉन और रिया पाल, दीक्षा बरगली, नीरज कोश्यारी तथा नितीश कुमार मंडल का इन्फोसिस में हुआ।

प्रियांसी उपाध्याय, प्रिया डानू, राहुल आर्य, तनय बिष्ट, प्रांजलि जोशी, दीपक खाती, रीता और धीरेज सिंह ने कोडिंग स्किल्स के बल पर चयनित होकर कोडिंग निंजाज के तहत शानदार स्थान प्राप्त किए।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में सैकड़ो युवाओं ने किया रक्तदान

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें छात्रों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया। यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर, फैकल्टी सदस्यों और अभिभावकों की उपस्थिति में चयनित छात्रों को नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्रों से सम्मानित किया गया। इस दौरान लगभग ₹5 लाख तक के नकद पुरस्कार छात्रों को वितरित किए गए, जो उनकी कड़ी मेहनत और उत्कृष्टता का सम्मान था। साथ ही, केक कटिंग से उत्सव की शुरुआत की गई।

भीमताल कैम्पस के डायरेक्टर ने अपने भावपूर्ण संबोधन में कहा, “ये सफर की शुरुआत है।” उन्होंने छात्रों को अपने माता-पिता के त्याग को सदैव याद रखने, संस्थान से मिले मूल्यों को जीवन में अपनाने और भारत की संस्कृति से जुड़े रहने की प्रेरणा दी।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली फरसौली के कृष्ण खिमाल ने 61 बाल में बनाएं 153 रन

छात्रों ने भी मंच से अपने अनुभव साझा किए और विश्वविद्यालय को उनके सपनों को साकार करने के लिए धन्यवाद दिया।

यह समारोह न केवल विद्यार्थियों की सफलता का उत्सव था, बल्कि यह भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा और उम्मीद का प्रतीक भी बना।

Join WhatsApp Group
Ad

You cannot copy content of this page