भवाली में ब्रेक फेल होने से दुकान में घुसा पेट्रोल टैंकर

ख़बर शेयर करें

भवाली। नगर के चौराहे में हल्द्वानी से अल्मोड़ा की तरफ जा रहे पेट्रोल टैंकर का अचानक ब्रेक फेल हो गया। जिससे चौराहे में चीख पुकार मच गई। आनन फानन में लोग इधर से उधर अपनी जान बचाने के लिए भागते रहे। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम हल्द्वानी से अल्मोड़ा को पेट्रोल टैंकर संख्या up78 ht 5304 जा रहा था। भवाली चौराहे के पास अचानक टैंकर के ब्रेक फेल हो गए। लोगो ने भाग कर अपनी जान बचाई। जिसके बाद टैंकर पास में सब्जी व नमकीन की दुकानों में जा घुसा। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। चौराहे पर खड़े ट्रैफिक हैड कांस्टेबल चन्दन मेहरा ने बताया कि चालक की सूझबूझ से हादसा टल गया। चौराहे में सुरेश जोशी, प्रकाश आर्या की दुकान में टैंकर रुक गया। हादसे के वक्त दोनो व्यापारी दुकान में बैठे थे। दुकानदारों को नुकसान हुआ है जिसका हरजाना दिलाया जाएगा। कहा कि अगर चालक अपनी सूझबूझ परिचय नही देता तो कई जाने जा सकती थी। चालक अनिल कुमार ने पुलिस को बताया कि वह हल्द्वानी से अल्मोड़ा तेल लेकर जा रहे थे, सेनिटोरियम के पास चढ़ाई तक गाड़ी ठीक आई उसके बाद नीचे उतरते हुए प्रेशर नही बना। जिससे ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page