पेट्रोल पंप मालिक पर जानलेवा हमला करने टीपीनगर में एक पेट्रोल पंप मालिक ने कुछ लोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों पर इससे पहले भी मारपीट, धमकाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज है।
गोयल फीलिंग स्टेशन चलाने वाले सरिल गोयल का कहना है कि शुक्रवार रात वह अपने भाई अनुज गोयल के साथ घर लौट रहे थे। इस बीच रास्ते में रुके नरेंद्र सिंह सतवाल उर्फ निक्की और उसके साथी एक वाहन पर बैठे हुए थे। आरोपियों ने अपनी गाड़ी से उनकी कार को उन्हें मारने के इरादे से जानबूझकर जबरदस्त टक्कर मार दी। इसके बाद भी आरोपी उनका पीछा करते रहे। काफी देर बाद आरोपी गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। कहना है कि आरोपियों ने इससे पहले भी उनके साथ मारपीट की है। आरोपियों पर मुकदमे भी दर्ज हैं। उन्होंने आरोपियों से जान का खतरा बताते हुए सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

