भवाली में पुल निर्माण को लेकर आंदोलन करेंगे लोग

ख़बर शेयर करें

भवाली। नगर के सेनिटोरियम रानीखेत रोड़ बन रहे निर्माणाधीन बाईपास पुल का धीमी गति से कार्य होने पर लोगों आक्रोश व्यक्त किया है। गुरुवार को पूर्व पालिकाध्यक्ष दयाल आर्या के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने लोनिवि अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन सौप पुल निर्माण कार्य मे तेजी लाने को कहा। ज्ञापन में कहा है कि सेनिटोरियम से रानीखेत रोड़ में जाम के समस्या कम करने के लिए बाईपास बनाया गया है। लेकिन पुल का काम धीमी गति से चल रहा है। कहा कि इस गति दो साल तक काम पूरा नही हो पायेगा। कैंची धाम में श्रद्धालुओं की आस्था के साथ हजारो लोग आ रहे हैं। जिससे भवाली में जाम की समस्या आम हो गई है। जिससे व्यापारी आर्थिक रूप से प्रभावित हो रहे हैं। कहा भवाली में जाम से लोगो ट्रेन आये दिन दिन छूट रही है। कुमाऊँ के अन्य जिलों को जाने वाले यात्री हर दिन जाम में फंसते है। उन्होंने कहा कि अगर पुल निर्माणकार्य में तेजी नही लाई गई तो आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page