दीवानगी::ईफोन 17 खरीदने के लिए उधार लेकर स्टोर के बाहर पहुँचे लोग

ख़बर शेयर करें

आईफोन 17 के लिए दीवानगी का आलम यह रहा कि दिल्ली के साकेत मॉल स्थित एप्पल स्टोर के बाहर शुक्रवार सुबह लंबी कतारें लग गईं। कोई महीनों से बचत कर रहा था, तो किसी ने दोस्तों से उधार लेकर यह सपना पूरा किया।

नोएडा के भरत ने मई से ही आईफोन के लिए पैसे अलग रखने शुरू कर दिए थे। वहीं नौकरीपेशा सुधीर ने बताया कि फोन खरीदने के लिए उसने अपने दोस्तों से उधार लिया है, बस इसलिए कि लॉन्चिंग के दिन वह सबसे पहले नया आईफोन अपने हाथ में ले सके।

लॉन्चिंग पर जुटी भीड़ : पंजाब और हरियाणा से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक के युवा सुबह-सुबह स्टोर पहुंचे। भटिंडा से आए ईशू और करन ने 12 सितंबर को ही आईफोन 17 की ऑनलाइन बुकिंग कर दी थी। वे पिछले तीन सालों से आईफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और कहते हैं कि इसकी सेफ्टी सबसे अलग है। हरियाणा के रेवाड़ी से आए सक्षम पहली बार आईफोन खरीद रहे हैं। उन्होंने रातभर सफर किया और सुबह कतार में लग गए।

बुकिंग वालों और सामान्य ग्राहकों की अलग लाइनें : स्टोर के बाहर दो लाइनें बनाई गईं- एक ऑनलाइन बुकिंग कराने वालों की और दूसरी बिना बुकिंग के खरीददारों की। जिनकी बुकिंग पहले से थी, वे फोन हाथ में लेने के लिए और ज्यादा उत्साहित नजर आए।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page