सांड के हमले के बाद अस्पताल में पटवारी के पिता ने दम तोड़ा

ख़बर शेयर करें

आवारा जानवरों से अब जान का खतरा भी बढ़ गया है। मंगलवार को सांड के हमले में गंभीर हुए रामनगर में तैनात पटवारी के बुजुर्ग पिता की उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दो माह पूर्व फार्म हाउस में घुसे लावारिस सांड ने बुजुर्ग को पटक-पटककर अधमरा कर दिया था। सोमवार रात रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  लापरवाही::विकेंड पर ही कलमठ ठीक करने की याद आई साहब

देवलचौड़ स्थित चंद फार्म निवासी शंकर चंद (85) ग्रिफ से सेवानिवृत्त थे। उनके भतीजे महेंद्र चंद ने बताया कि दो माह पूर्व वह अपने घर के आंगन में टहल रहे थे। इसी दौरान उनके फार्म में एक सांड घुस आया। बुजुर्ग शंकर चंद ने फसल बर्बाद कर रहे सांड को भगाने का प्रयास किया तो सांड ने अचानक उनपर हमला बोल दिया। हमले में बुजुर्ग के सिर और पसलियों में गंभीर चोट आईं। करीब 20 दिन तक चले उपचार के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ तो परिजन उन्हें घर ले आए। सोमवार को उनकी हालत बिगड़ने के बाद हल्द्वानी में वेंटिलेटर की व्यवस्था नहीं होने पर परिजनों ने उन्हें रुद्रपुर में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। शंकर चंद का बेटा विरेंद चंद रामनगर में पटवारी है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page