पटवारी को आठ हजार की रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें


फिर एक बार रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। विजलेंस टीम ने आठ हजार की रिश्वत लेते नानकमत्ता के राजस्व उपनिरीक्षक त्रिलोचन सुयाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर हल्द्वानी, अनिल सिंह मनराल के निर्देशन में गुरुवार की दोपहर निरीक्षक विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में विजिलेंस टीम नानकमत्ता पहुंची। शिकायतकर्ता की शिकायत पर नानकमत्ता उपतहसील में तैनात साधूनगर, सरोंजा के पटवारी त्रिलोचन सुयाल को उनके किराये के सरकारी कार्यालय ग्राम सुनखरी कला में आठ हजार रुपये रिश्चत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि उसने अपने खेत में धान की रोपाई की थी। धान पकने पर काटने गया तो गांव की महिला व उसके परिवार के लोगों ने धान नहीं काटने दिया। एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया। जांच के लिए पटवारी त्रिलोचन सुयाल ने पहले भूमि पर विवाद होने की रिपोर्ट लगायी गयी। दोबारा एसडीएम को प्रार्थना-पत्र दिया तो पटवारी ने आठ हजार रुपये की मांग करते हुए रिपोर्ट उसके पक्ष में लगा दी। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस कार्यालय में प्रार्थना-पत्र दिया। शिकायतकर्ता की शिकायत की जांच कराने पर शिकायत सही पाये जाने पर निरीक्षक विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया। ट्रैप टीम ने गुरुवार की दोपहर पटवारी त्रिलोचन सुयाल को शिकायतकर्ता से आठ हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। टीम में निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी, उपनिरीक्षक रमेश सिंह विष्ट, दीप चन्द्र जोशी, संजीव सिंह नेगी रहे। निदेशक सतर्कता ने टीम को पांच हजार रूपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page