पटवारी को रिश्वत मांगना पड़ा भारी 5 साल की कैद

ख़बर शेयर करें

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम (विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण) हल्द्वानी नीलम रात्रा की अदालत ने एक पटवारी को घूस मांगने पर 5 साल की सजा और 25 हजार रुपये अर्थ दंड की सजा सुनाई है। रिश्वत मांगने के दौरान बेरीनाग, पिथौरागढ़ निवासी पटवारी यूएसनगर में तैनात था।

विजिलेंस के इंस्पेक्टर अरविंद डंगवाल ने बताया कि जरासु प्रतापपुर निवासी गुरमीत सिंह ने इस मामले में शिकायत दी थी। उन्होंने गुरखुड़ा यूएस नगर में तैनात राजस्व उप निरीक्षक बेरीनाग छड़मोली निवासी सुरेश चन्द्र लोहनी पर आय प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के एवज में 15000 रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। विजिलेंस के खटीमा स्थित कार्यालय में 18 जुलाई 2016 को शिकायत प्राप्त हुई थी। जांच में आरोप सही पाया गया।

इसके बाद इंस्पेक्टर पीसी मठपाल के नेतृत्व में गठित ट्रैप टीम ने 19 जुलाई को शिकायतकर्ता गुरमीत सिंह से 15 हजार रुपये लेते हुए पटवारी सुरेश चन्द्र लोहनी को गिरफ्तार कर लिया। मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन अधिकारी दीपा रानी ने कोर्ट में नौ गवाह प्रस्तुत किए। एसपी विजिलेंस प्रह्लाद मीणा ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए टोल फ्री नंबर 1064 या फिर सतर्कता अधिष्ठान नैनीताल सेक्टर के 05946-246372 पर सूचना देने की अपील की है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page