झोलाछाप कर रहे थे मरीजों का इलाज, हुआ चालान मिला नोटिस

ख़बर शेयर करें

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को गौलापार और चोरगलिया क्षेत्र में छापेमारी की। दोनों जगह झोलाछाप मरीजों का इलाज करते मिले। चालान कर इन्हें नोटिस जारी किया है। वहीं एक मेडिकल स्टोर में खामियां मिलने पर क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ भर्ती में एक पद के लिए हजारों युवा दौड़ लगा रहे

एसीएमओ डॉ. श्वेता भंडारी, एसआईडी मीनाक्षी बिष्ट की टीम ने गौलापार में मंडल नैचुरौपेथी क्लीनिक की जांच की। यहां एलोपैथिक दवाएं दी जा रही थीं। संचालक डिग्री नहीं दिखा सका। चोरगलिया में पार्थ डेंटल केयर व विकास सरकार क्लीनिक की जांच में बिना वैध डिग्री के क्लीनिक चलते मिले। इन्हें संचालकों को नोटिस जारी कर उनका चालान किया। मेडिकल स्टोर में खामियां मिलने पर उसे बंद कर दिया गया। जबकि महेंद्र मेडिकल स्टोर और चौहान मेडिकल स्टोर को खामियां मिलने पर नोटिस दिया गया है। एसीएमओ ने बताया कि अभियान के दौरान गौलापार में झोलाछाप इलाज करते मिले। सभी का चालान कर नोटिस दिए गए हैं।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page