पति परमेश्वर को प्रेमिका के साथ देख पत्नी ने कालिंका बन सिखाया पाठ, ये है मामला

favico - Bhowali Live
ख़बर शेयर करें

नैनीताल। औरत को कई रूपों का अवतार कहा जाता है। जिसमे एक कालिंका का रूप भी है। यहां मल्लीताल एक महिला ने अपने पति को प्रेमिका के साथ देख भड़क गई। पति को लंबे समय से समझाने के बाद जब पति ने प्रेमिका से दूरी नहीं बनाई तो पत्नी ने प्रेमिका की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद प्रेमिका शिकायत लेकर कोतवाली पहुंच गई। जहां दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों का शांतिभंग में चालान कर दिया। मल्लीताल निवासी दो बच्चों के पिता की दूसरे धर्म की महिला से नजदीकियां बढ़ गई थी। महिला भी शादीशुदा होने के साथ ही तीन बच्चों की मां है। लंबे समय से दोनों पक्षों में इस बात का विरोध कर दोनों में दूरियां बनाने का कोशिश की गई। लेकिन, दोनों ने आपस में मिलना जुलना नहीं छोड़ा। मंगलवार को व्यक्ति की पत्नी ने पति को संबंधित महिला के साथ देख लिया। इससे वह आग बबूला हो कालिंका बन गई और प्रेमिका की जमकर पिटाई कर दी। लोगों के बीच बचाव पर मामला किसी तहर शांत हो सका।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page