रामलीला में पेपर लीक का मामला

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़/ उत्तराखंड में पेपर लीक का मामला सड़क के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी गर्माया हुआ है। सोशल मीडिया पर युवाओं के प्रदर्शन के वीडियो, सरकारी सिस्टम पर तंज कसते पोस्टर और मीम के बाद अब रामलीला का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना, स्वदेशी को अपनाना ही आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सशक्त कदम है, सांसद अजय भट्ट

वीडियो में रामलीला के मंच पर कलाकार पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए व्यंग कस रहे हैं। वीडियो पिथौरागढ़ की प्रसिद्ध टकाना की रामलीला का बताया जा रहा है। बुधवार रात रामलीला में सीता स्वयंवर का मंचन हुआ। इस दौरान स्वयंवर में आने वाले राजाओं का सुमति और विमति की भूमिका निभा रहे पात्र स्वागत करते हैं और अपना परिचय देने को आग्रह करते हैं। स्वयं को श्रीलंका का राजा बताने वाला एक कलाकार कहता है कि सुनने में आ रहा है कि उत्तराखंड में पटवारी का पेपर भी लीक हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  पेपक लीक घोटाले की हाईकोर्ट की निगरानी में हो सीबीआई जांच, यशपाल आर्य

हाकम सिंह नाम है उसका। सुमति और विमति की भूमिका निभा रहे एक पात्र कहते हैं कि उन्हें तो इसकी सूचना नहीं है। दूसरा पात्र कहता है कि उन्होंने तो पटवारी का फॉर्म ही नहीं भरा था। रामलीला की एक यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रिमिंग हो रही थी। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फेसुबक, इंस्टाग्राम, एक्स आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाखों लोग देख चुके हैं।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page