गरमपानी- ग्राम पंचायत छड़ा खैरना में खुली बैठक का आयोजन ग्राम प्रधान प्रेमनाथ गोस्वामी की अध्यक्षता में महिला सभागार में किया गया बैठक में संचालन पितांबर आर्य द्वारा किया गया। वह वर्ष 2023-24 की ग्राम पंचायत विकास योजना के निर्माण हेतु विभिन्न विभागों के प्रस्ताव लिखे गए।सर्वप्रथम माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल में दायर जनहित याचिका 93 जितेंद्र यादव बनाम उत्तराखंड राज्य सरकार आदि के संबंध में प्रत्येक ग्राम पंचायत में कूड़ा निस्तारण हेतु कार्ययोजना से संबंधित वार्ता की गई की प्रत्येक ग्राम पंचायत के प्रत्येक परिवार के प्रत्येक सदस्य को कूड़ा निस्तारण में पूर्ण सहयोग से काम करना है एवं ग्राम प्रधान प्रेमनाथ गोस्वामी द्वारा बताया गया कि जिला पंचायत की कूड़ेवाहन से सप्ताह में 3 दिन बुलाई जाएगी लेकिन उसके लिए सभी ग्राम वासियों को पूर्ण सहयोग देना अति आवश्यक है उसी के क्रम में ग्राम वासियों की सहमति से प्रत्येक परिवार को ₹50 महीना कूड़ा निस्तारण हेतु शुल्क निर्धारण कर प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया एवं होटल व्यवसाय एवं कमर्शियल स्थानों को शुल्क के लिए संबंधित संघ से बात कर जल्द ही शुल्क निर्धारण किया जाएगा मनरेगा के तहत भूमि सुधार ,जल संरक्षण,गौशाला,सोख्ता पिट,सीसी के कार्यों का चयन किया गया एवं 15 वित्त आयोग द्वारा ग्राम पंचायत में निकासी नाली ,सोख्ता पीट,पथ प्रकाश, सीसी मार्ग पेयजल टैंकलाइन सुधारी करण आदि के प्रस्ताव रखे गए बैठक में युगल शर्मा सहायक कृषि अधिकारी दीपचंद रोजगार सहायक राजेंद्र प्रसाद बीएफटी पीयूष कुमार जेई मनरेगा गीता गोस्वामी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तुलसी देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य पूरनलाल शाह ,हरिराम, कैलाश नेगी विमला, पूजा परिहार ,आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

