हरिद्वार में अगस्त में पंचायत चुनाव होंगे सरकार और राज्य – निर्वाचन आयोग ने हाईकोर्ट में जवाब दे दिया है। सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग ने कोर्ट में कहा है कि अगस्त के पहले हफ्ते में अधिसूचना जारी होगी जिसके बाद 30 दिनों में निर्वाचन करा दिये जाएगा। एक जनहित याचिका हाईकोर्ट में दाखिल कर पंचायत चुनाव कराने की मांग की थी याचिका में कहा गया था कि सरकार ने प्रशासकों की नियुक्ति कर दी है जो असंवैधानिक हैं । याचिका में कहा गया था कि पंचायतों का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी सरकार चुनाव नहीं करा रही है उनको निर्देश दिये जाएं की जल्द चुनाव कराए जाएं । आपको बतादें मई 2021 में नई पंचायतों का गठन होना था जिसके लिये दिसंबर 2020 में चुनाव कराया जाना था लेकिन उस दौरान कोरोना कुम्भ और विधानसभा चुनावों का हवाला देते हुए सरकार ने चुनाव कुछ पिछे करने का फैसला दिया था। लेकिन अब अगस्त महीने में चुनाव हो जायेंगे ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें