पंचायत चुनाव मतगणना दिल थाम के बैठिए पहले राउंड शुरू होने जा रहा है, हो जाएगा आपकी किस्मत का फैसला

ख़बर शेयर करें

जिले के 2442 प्रत्याशियों की किस्मत का आज होगा फैसला
जिले के 2442 प्रत्याशियों की किस्मत का आज होगा फैसला

ओखलकांडा में सात राउंड होंगे
ओखलकांडा ब्लॉक के वोटों की गिनती सात राउंड में होगी। इसके लिए 14 टेबल बनाई गई है। भीमताल ब्लॉक, धारी ब्लॉक और ओखलकांडा ब्लॉक में प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य पदों की मतगणना होगी। धारी ब्लॉक में पांच चरणों में मतगणना होगी। 116 मतपेटियों को खोला जाएगा। भीमताल ब्लॉक में सात राउंड में 14 टेबल में गिनती होगी। 177 मतपेटियां खोली जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव मतगणना की अपडेट के लिए जुड़े रहे भवाली लाइव न्यूज पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से

जिले के आठ विकासखंडों में पंचायत चुनाव लड़ रहे 2442 प्रत्याशियों के भाग्य का आज फैसला होगा। ब्लॉक मुख्यालयों में बनाए केंद्रों में सुबह आठ बजे से कुल 129 टेबल पर मतगणना शुरू होगी।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावी कार्यक्रम के तहत नैनीताल जिले के बेतालघाट, धारी, रामगढ़, ओखलकांडा ब्लॉक में पहले चरण में 24 जुलाई को मतदान हुआ। जिसमें 98348 मतदाताओं ने वोट डाले। वहीं, 28 जुलाई को भीमताल, हल्द्वानी, कोटाबाग, रामनगर ब्लॉक में मतदान हुआ। चारों ब्लॉकों में 222437 लोगों ने मतदान किया। सर्वाधिक 81 फीसदी मतदान भीमताल और 79 फीसदी कोटाबाग में हुआ। कुल मिलाकर दोनों चरणों में जिले में 3.21 लाख से अधिक वोट पड़े हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मतगणना:: आठों विकास खण्डो में मतगणना 2 पालियों में होगी, कुल 129 टेबल लगाई

4514 पदों पर हुआ था चुनाव: जिले में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य के कुल 4514 पदों पर चुनाव हुआ। 1452 प्रत्याशी एकल नामांकन के चलते निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। बेतालघाट ब्लॉक में भी सात चरणों में मतगणना होगी। पहले धारी, खैरनी, हल्सौ, मल्ला बर्धो, तल्ला बर्धो, कोरड़, सोनली, चंद्रकोट अज्ञैर जोशीखोला की गिनती शुरू होगी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page