ओवर रेटिंग शराब बेचने पर 50 हजार का कटा चालान, आगे ऐसे होगी काईवाई

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा। ओवर रेट विदेशी शराब बेचने पर माल रोड़ में आबकारी विभाग ने चालान काट दिया। विभाग को दुकान में ओवर रेटिंग बेचने की शिकायत मिल रही थी। छापेमारी कर अनुज्ञापी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। वही भैसियाछाना ब्लॉक के धौलछीना और सेराघाट के ठेकों में रेट लिस्ट समेत कुछ अन्य खामियां पाई गईं। उन दोनों ठेकों के संचालकों पर भी 15-15 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। ओवर रेटिंग और ग्राहकों से अभद्रता की शिकायत पर आबकारी विभाग ने छापेमारी की तो आरोप सही पाते हुए ठेका संचालक पर जुर्माना लगाया। आबकारी निरीक्षक बुधवार को भैंसियाछाना की शराब की दुकानों में छापा मारा। छापे के दौरान टीम को धौलछीना और सेराघाट स्थित ठेकों पर गड़बड़ियां मिली विभाग के अनुसार शराब की दुकानों पर कुछ गड़बड़ी हो रही है। धौलछीना और सेराघाट स्थित ठेकों पर रेट लिस्ट नहीं पाई गई। धौलछीना दुकान में ओवर रेटिंग की शिकायत और रेट लिस्ट नहीं पाए जाने पर दुकान का चालान किया। अगल आगे इसी तरह की खामियां मिली तो चालान किया जाएगा।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page