धारी। के वि मुक्तेश्वर में जी 20 जन भागीदारी रैली आयोजित की गई।
केंद्रीय विद्यालय आई वी आर आई मुक्तेश्वर में बुधवार को जन भागीदारी गतिविधियों के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली प्रभारी मीनू जांगिड़ ने बताया कि रैली को प्राचार्य पवन कुमार लोहनी द्वारा हरी झंडी दिखाई गई । इसमें उच्च प्राथमिक वर्ग के समस्त विद्यार्थियों और शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया। विद्यालय के मुख्य द्वार से प्रारंभ हुई यह रैली जी 20 से संबंधित नारों और भारत माता के जयघोष के साथ आई वी आर आई मुक्तेश्वर के मुख्यालय पहुंची । जहां पर आई वी आर आई मुक्तेश्वर परिसर के संयुक्त निदेशक एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार मोहंती ने अपने उद्बोधन द्वारा विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया। मोहंती ने बताया कि यह भारतवर्ष के लिए बड़े गौरव का क्षण है कि इस वर्ष हेतु जी 20 की अध्यक्षता करने का अवसर हमारे भारतवर्ष को प्राप्त हुआ है और विभिन्न राज्यों में प्रतिमाह जी 20 सम्मिट का आयोजन किया जा रहा है । विद्यालय स्तर पर जी 20 जन भागीदारी अभियान के अंतर्गत आयोजित की जा रही गतिविधियों हेतु भी उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को शुभकामनाएं दीं । इस रैली में अनूप कुमार सिंह, प्रीति भट्ट, देवेंद्र सिंह रावत, पारुल अजरावत , तनुजा बहुगुणा ने भी भाग लिया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

