राजकीय महाविद्यालय दोषापानी में सेमिनार का आयोजन

ख़बर शेयर करें

राजकीय महाविद्यालया दोषापानी में पर्वतोय क्षेत्रों में जल संरक्षण एवं चाल खालों की भूमिका पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का आयोजन NSS, IQAC, NAAC प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में हुवा। सेमीनार के मुख्य वक्ता डॉ भुवन तिवारी ने बताया कि विश्व में जहाँ कहीं भी किसी सभ्यता का विकास हुवा है , वो नदियों के किनारे ही हुवा है। जल की मानव जीवन और उसकी सभ्यता के विकास में बहुत महत्व पूर्णभूमिका रही है। पर्यावरण प्रदूषण के इस दौर में पर्वतीय क्षेत्रों में चाल खाल बनाकर पानी को संरक्षित किया जा सकता है। सेमीनार के पश्चात सभी प्राध्यापकों, छात्र -छात्राओं और कार्यालय कर्मचारियों ने परिसर के समीप जल संरक्षण हेतु खालों का निर्माण किया । इस सेमिनार में डॉ प्रीती त्रिवेदी, डॉ रेनू जलाल, डॉ कविता पंत, डॉ अनीता बिष्ट श्री मनोज कुमार, हरि प्रसाद पंत, गणेश बिष्ट मोहन चंद्र सनवाल, चंदन , पूर्व छात्र अध्यक्ष संजय डंगवाल, विकास, शुभम, रजनी,मदन चंद्र, कविता, नेहा, ज्योति, ममता इत्यादि उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम . का संचालन एन एस एस प्रभारी डॉ अनीता नेगी ने किया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page