ग्राफिक एरा में रक्तदान शिविर का आयोजन

ख़बर शेयर करें

एरा भीमताल द्वारा वृहद रक्तदान शिविर

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं कॉलेज ऑफ नर्सिंग ग्राफिक एरा भीमताल द्वारा वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एन. एस. एस. के स्वयंसेवी एवं अन्य विद्यार्थियों द्वारा कुल 200 यूनिट रक्तदान किया गया। इससे पहले परिसर निदेशक प्रो० (डॉ०) एम.सी. लोहनी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ० संदीप कुमार बुधानी नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रो० हसी नेगी स्व० श्री बाल किशन देवकी जोशी चेरिटेबल ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ० उषा भट्ट आदि ने शिविर का उद्घाटन किया। छात्रों को संबोधित करते हुए प्रो० लोहनी ने बताया कि विश्व एड्स दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को एड्स जैसी बीमारी के बारे में जागयक करना है। प्रो० हसी नेगी ने अपने विचार रखते हुए बताया कि यदि कोई व्यक्ति जनसेवा करना चाहता है तो रक्तदान से बडी कोई सेवा नही है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ० सदीप कुमार बुधानी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 65 वर्ष और वजन 45 किलो से अधिक है वह रक्तदान कर सकता है। कार्यक्रम में नर्सिंग कॉलेज की टीम प्रो एकता लोहनी, नेहा जोशी सोनू खनका द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। टेक्निकल स्टाफ डॉ० ईश्वर नितिन पाण्डे, श्रीमती सरिता स्वयंसेवी आयुष आर्या, अंजलि अरोरा, जतिन कुमार, शिवम साह, आदर्श, रितु जोशी, सजना, गीताजंलि कनिष्का, तनुजा, स्तुति, श्रेया, शोभा, अंकित, दिव्यांश विशाल एवं वरूण का मुख्य सहयोग रहा।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page