खंड स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन

ख़बर शेयर करें

खंड स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन
शुक्रवार को प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी डीएन त्रिपाठी एवं हरि शंकर कांडपाल के सह संयोजन में रा०उ०मा०वि० मेहरागांव में 10 चयनित विद्यालयों की भोजन माताओं के मध्य खंड स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में दस भोजन माताओं ने प्रतिभाग किया। भोजन माताओं के द्वारा कई तरह के व्यंजन बनाकर निर्णायक मंडली के समक्ष पेश किए गए। निर्णायक मंडली में संजय वर्मा प्रधानाचार्य, राकेश वैष्णव, शैलेंद्र जोशी एवं गीता नयाल रही।

यह भी पढ़ें 👉  शर्मनाक::दुधमुंहे बच्चे को खाई में फेंककर उसकी हत्या कर दी

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गीता शाह रा०प्रा०वि० नौलाधारा, द्वितीय स्थान पर बीना देवी रा०प्रा०वि० मेहरागांव एवं शोभा देवी रा०बा०ई० तृतीय स्थान पर रही। तीनों प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस दौरान बंशीधर कांडपाल, महेंद्र कुमार, गोविंद सिंह, प्रदीप उपाध्याय, मधु शाह, योगिता तिवारी, तारा बिष्ट, जोशना चंदोला, बीना देवी, भैरव दत्त आदि लोग मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page