भीमताल। शनिवार को ग्राम पंचायत अलचौना की खुली बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत के अलावा पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, जिला पंचायत, एफपीओ, रिप आदि विभागों ने प्रतिभा किया और बैठक में यह बताया गया कि ग्राम सभा अलचौना का चयन आदर्श ग्राम के लिए हो चुका है । जिसके लिए आगे की रणनीति और आगे के प्रस्ताव भी पारित किए गए। जिसमें पांडेछोड़ से अलचौना झूला पुल, पांडेछोड़ रोड में डामरीकरण, चाफी से तारा रोड में डामरीकरण , थूम की रोड को पीडब्ल्यूडी को हस्तांतरित, उड़िसानी से पांडेछोड़ और शेरवा में चेकडैम, पूरे गांव में 500 सोलर लाइट आदि के प्रस्ताव दिए गए, साथ ही सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने विभाग की योजनाओं के बारे में भी सभी को अवगत कराया गया। तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मंदिरा बुदियाल ने ग्राम पंचायत की योजनाओं जैसे मनरेगा, पेंशन, आवास, सिंचाई, भूमि सुधार, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर, आदि की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में उद्यान विभाग से श्री रजनीश कुमार निहारिका शर्मा, भूमि संरक्षण से अंजलि, पशुपालन विभाग से ललित बिष्ट , ग्राम प्रधान पूरन भट्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य अनीता प्रकाश, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मंदिरा बुदियाल, चंद्र प्रकाश, लोकेश तिवारी, दयाकिशन, राजेंद्र उप्रेती आदि उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें